Vicky was injured during shooting Uri!
#VickyKaushal @vickykaushal09 #Sanju
‘संजू’ में दमदार अभिनय करने के बाद अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘उरी’ की शूटिंग कर रहे हैं. बीते हफ्ते एक एक्शन सीन करते वक्त विक्की कौशल चोटिल हो गए. दरअसल, उनकी बाजू में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें सर्बिया के अस्पताल ले जाया गया. विक्की कौशल इन दिनों उरी हमले पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. मुंबई मिरर को एक सूत्र ने बताया कि, ‘विक्की कौशल एक्शन सीन के लिए रोज ट्रेनिंग ले रहे थे क्योंकि फिल्म में उनके कई डेयरडेविल स्टंट की जरूरत है. इसी के लिए वो एक सीन की शूटिंग करते वक्त उनकी बाजू में अचानक से दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें सर्बिया के अस्पताल ले जाया गया. डाक्टर्स का कहना है कि मसल सूजन है. फिलहाल विक्की रोज फिजीओथेरेपी सेशन ले रहे हैं और एक हफ्ते बाद सर्बिया में फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू करेंगे.’
उरी हमले पर बन रही है फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ’18 सितंबर 2016 को इंडियन आर्मी के हेड क्वार्टर उरी में हुए आतंकी हमले के बाद कई जवान शहीद हो गए थे. ये हमला कश्मीर में हुआ था, जो कि लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब है. 6 घंटे की जंग के बाद सारे आतंकियों को मार गिराया गया था. इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे. इसी घटना पर ये फिल्म बनाई जा रही है.’