featured

‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का नया गाना ‘पैंट में गन’ हुआ रिलीज….

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का नया गाना रिलीज किया गया है. हालांकि इस गाने के बोल सुनकर थोड़ा चौंक जरुर जाएंगे आप क्योंकि इस गाने के बोल हैं ‘पैंट में गन’. ये गाना सुनने में काफी अलग है. इस गाने को स्टेज पर दिलजीत दोसांझ गा रहे हैं और इस गाने को लॉन्च किया है महानायक अमिताभ बच्चन ने.

‘पैंट में गन’ गाने को अमिताभ ने किया रिलीज
सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का एक नया गाना आज रिलीज किया गया है. जो सुनने में काफी इंटरेस्टिंग है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गा रहे हैं. गाने के बोल ‘पैंट में गन’ से शुरु होता है. इस गाने को महानायक अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के गाने को अब रिलीज करने का समय आ गया है. फिल्म का पहला गाना ‘पैंट में गन’ आ चुका है. दिलजीत इस वीडियो में रॉक स्टार मोड में दिखेंगे, जो ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के निर्माता के जरिए जल्द ही रिलीज होने जा रहा है.

कई स्टार्स से सजी है ये फिल्म
इस गाने को पूजा म्यूजिक के जरिए रिलीज किया गया है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिलजीत दोसांझ, करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबती और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version