पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहले ही दिन बारिश के चलते बाधित हुआ। इसके चलते 21 ओवरों का नुकसान हुआ और केवल 69 ओवर ही खेले जा सके। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अजहर अली (नाबाद 85) और बाबर आजम (55) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले दिन दो विकेट खोकर 169 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 19 के कुल योग पर शान मसूद (9) के रूप में गिरा। उन्हें रोस्टन चेस ने विकेट के पीछे खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।