featured

जब रो पड़ीं बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे, जानिए वजह…

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के शो से बाहर आने के बाद से ही उनके फैन्स लगातार उनसे मिल रहे हैं और उनके घर पर ढेर सारे गिफ्ट्स आ रहे हैं। इसी क्रम में शिल्पा के कुछ फैन्स उनसे मिलने उनके घर पर पहुंचे और उनके लिए गाने गाए। शिल्पा की एक फैन ने उनके लिए गाना गाया जिसे शिल्पा और उनके भाई को डेडिकेट किया गया। यह गाना सुन कर शिल्पा काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपने नजदीक खड़े भाई आशुतोष शिंदे को गले लगा लिया।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है और इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। शिल्पा शिंदे के लिए उनका परिवार कितना माइने रखता है यह वह पहले भी बता चुकी हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि वह बहुत लकी हैं कि उन्हें ऐसा परिवार मिला है। बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान को हरा कर विजेता बनीं शिल्पा ने अपने पिता को कुछ वक्त पहले खो दिया था और वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। शो पर दर्शक शिल्पा की मां से तो पहले ही मिल चुके हैं।

याद हो कि फिनाले एपिसोड से कुछ ही दिन पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के घर वालों से दर्शकों को मिलाया था। हिना खान का बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल, विकास की मां और शिल्पा शिंदे की मां शो में पहुंची थीं। शिल्पा की मां ने घर के भीतर सभी सदस्यों से यह निवेदन किया था कि मां भगवान होती है। या तो दर्शक शिल्पा को मां का दर्जा देने के बाद उसे गाली ना दें। उनका ऐसा कहना कई दर्शकों की आंखें नम कर गया था। जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो शिल्पा बहुत जल्द किसी वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं ऐसी खबरें हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version