featured

जब नवाब तैमूर के साथ कारपुलिंग करती दिखीं नन्ही इनाया, देखिये फोटो…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान अक्सर ही अपनी क्यूटनेस की वजह से सुर्खियों में आते हैं लेकिन इस बार वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ उनकी कजन इनाया को भी फैन्स की उतनी ही अइस तस्वीर में इनाया और तैमूर एक साथ कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ही साथ में काफी कंफर्टेबल लग रहे हैं. तैमूर की पिक्स तो कई बार वायरल हुईं हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब तैमूर और इनाया एक साथ नजर आए हैं. टेंशन मिल रही है. दरअसल, हाल ही में सोहा अली खान ने तैमूर और अपनी नन्ही परी इनाया की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दोनों की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

इस तस्वीर में इनाया और तैमूर एक साथ कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ही साथ में काफी कंफर्टेबल लग रहे हैं. तैमूर की पिक्स तो कई बार वायरल हुईं हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब तैमूर और इनाया एक साथ नजर आए हैं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. इसके अलावा सोहा ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सोहा और करीना भी एक साथ नजर आ रहे हैं और दोनों ने अपने-अपने बच्चों को गोद में उठा रखा है.

बता दें, कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोहा ने बताया था कि तैमूर और इनाया को एक साथ अकेले छोड़ने पर सैफ काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि अब तैमूर इतना बड़ा हो गया है कि वह सब चीजों को पकड़ सकता है और वह कई चीजों के बारे में जानना चाहता है लेकिन अभी इनाया काफी छोटी है. तैमूर कई बार चीजों को खींचता भी है और सामान को उठा कर इधर-उधर फेंकता भी है. इस वजह तैमूर और इनाया के साथ होनें पर सैफ को इस बात का डर रहता है कि तैमूर जाने-अनजाने में इनाया को चोट न पहुंचा दे.

Leave a Reply

Exit mobile version