featured

‘संजू’ में कौन आएगा किस रोल में नजर! जानिए यहाँ…

Who will come in 'Sanju' in which roll! Know here ...

रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च किया गया है. इस ट्रेलर में रणबीर, संजय दत्त के किरदार में काफी दमदार नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को अब तक काफी लोग देख चुके हैं. लेकिन क्या आप जाने हैं कि इस फिल्म में कौन सा कलाकार किस भूमिका में हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं.

सुनील दत्त- इस फिल्म में संजय दत्त के पिता के किरदार में परेश रावल नजर आने वाले हैं. परेश रावल पहले कई फिल्मों में संजय दत्त के सात काम कर चुके हैं लेकिन वो पहली बार संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर के पिता का किरदार निभाएंगे.

नरगिस- रणबीर कपूर की इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभा रही हैं मनीषा कोइराला. जबकि मनीषा, संजय दत्त के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं, वो भी उनके अपोजिट.

मान्यता दत्त- दीया मिर्जा इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म में दीया मिर्जा का काफी अहम रोल है.

कुमार गौरव- संजय की बहन नम्रता के पति और अभिनेता कुमार गौरव के रोल में नजर आएंगे विक्की कौशल. विक्की अभी हाल ही में ‘राजी’ फिल्म में नजर आए थे.

सलमान खान- इस बायोपिक में संजय दत्त के खास दोस्त सलमान खान की भी एक स्पेशल भूमिका होगी. सलमान के रोल में जिम सरभ नजर आने वाले हैं.

चंकी पांडे- चंकी पांडे के रोल में शरमन जोशी नजर आने वाले हैं. संजय गुप्ता के रोल में बोमन ईरानी, टीना मुनीम के रोल में सोनम कपूर, पूजा भट्ट के रोल में आलिया भट्ट और जूही चावला के रोल में नजर आएंगी रिया चक्रवर्ती.

माधुरी दीक्षित- संजय दत्त के साथ हमेशा चर्चाओं में रहीं उनकी को-स्टार माधुरी दीक्षित के रोल में करिश्मा तन्ना नजर आएंगी.

Leave a Reply

Exit mobile version