खबर है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी ‘महाभारत’ सीरीज पर काम करना शुरू करेंगे. 1000 करोड़ रुपये की कीमत से भी ज्यादा की लागत से बनने वाली इस फिल्म को लेकर आमिर के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. लेकिन इन सारी खबरों के बीच एक शख्स ने ‘मुस्लिम’ आमिर खान के हिंदु धार्मिक कथा पर फिल्म बनाने को सवाल उठा दिया है. ऐसे में बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर ने इस शख्स को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ ले लिया. जावेद अख्तर को इस शख्स के रवैये पर इतना गुस्सा आया कि इसे ‘दुष्ट’ तक कह दिया.
फ्रेंकोइस गौटीयर नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘आमिर खान, एक मुस्लिम को, क्यों हिंदू के सबसे प्राचीन और पवित्र महाकाव्य महाभारत में भूमिका निभानी चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह ही बनने जा रही है जो सेक्युलिरज्म के नाम पर खड़ी रहती है? क्या मुसलमान किसी हिंदू को मोहम्मद साहब के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने देंगे?’
इस ट्वीट के बाद लेखक जावेद अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए और इस शख्स को झाड़ लगाते हुए लिखा, ‘दुष्ट इंसान, क्या तुमने इस महान महाकाव्य पर फ्रांस में पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन को नहीं देखा है? मैं यह जानना चाहता हूं कि तुम्हें हमारे देश में इस तरह के विकृत और जहरीले विचार फैलाने के लिए कौन सी विदेशी एजेंसी पैसे देती है?’
ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार यह फिल्म सीरीज हॉलीवुड की प्रसिद्ध सीरीज ‘द लॉड्स ऑफ द रिंग’ और ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ जैसे प्रोडक्शन वैल्यू पर बनायी जाएगी. दरअसल ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने कहा था, ‘महाभारत का निर्माण करना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से डर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है इसमें कम से कम 15-20 साल लग जाएंगे. मेरा पसंदीदा चरित्र कर्ण है, लेकिन मुझे नहीं मालूम मेरा फिजिक इसके लिए फिट है कि नहीं. मैं कृष्ण की भूमिका भी निभा सकता हूं.