featured

बल्लेबाजी करते समय हमेशा लाल रूमाल क्यों रखते हैं शुभमन गिल, जानिए यहाँ…

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच में भी भारतीय टीम ही फेवरेट मानी जा रही है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ इस मौके को किसी भी कीमत पर हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे। पृथ्वी शॉ के अलावा भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी फैंस की नजरें रहेंगी। वर्ल्ड कप में शुभमन गिल अभी तक बल्लेबाजी में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।

वह अपने प्रदर्शन को फाइन में भी यूं ही बरकरार रखना चाहेंगे। सेमीफाइनल में शुभमान ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही। शुभमन जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनके कमर पर लाल रूमाल जरूर नजर आता है। मैच के बाद जब गिल से इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने लाल रूमाल को अपना लकी चार्म बताया।

गिल ने कहा, ”बल्लेबाजी के दौरान रूमाल रखने की उनकी ये आदत काफी पुरानी है, पहले वो लाल नहीं बल्कि सफेद रंग का रूमाल रखा करते थे”। गिल ने कहा, एक दिन सफेद रूमाल नहीं मिलने की वजह से उन्हें लाल रूमाल लेकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा और इसके बाद वो बल्लेबाजी के दौरान हमेशा लाल रूमाल का इस्तेमाल करने लगे”। गिल से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली को अपना रोल मॉडल बताया।

बता दें, शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है। कुछ क्रिकेट प्रशंसक ने तो उनकी तुलना विराट कोहली तक से कर दी है। आईपीएल में गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में 1.8 करोड़ रुपये देकर शामिल किया है।

Leave a Reply

Exit mobile version