featured

सुपरमैन ऋतिक रोशन सड़क पर क्यों बेच रहे पापड़, जानिए…

बॉलीवुड के पहले सुपरमैन ऋतिक रोशन इन दिनों रास्ते पर साइकिल चलाकर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आपको तस्वीर देखकर खुद ही यकीन नहीं आएगा लेकिन है तो ये सच ही. काफी अलग लुक दिखाई दे रहा है ऋतिक रोशन का.

हैंडसम हंक ऋतिक बेच रहे हैं पापड़
पूरी दुनिया में पहले नंबर पर हैंडसम एक्टर्स में ऋतिक रोशन का नाम शुमार हो चुका है लेकिन इस तस्वीर को देखकर आप भी सोचेंगे कि आखिर ऋतिक को ये क्या हो गया है. आखिर वो रास्ते पर पापड़ क्यों बेच रहे हैं. उनकी फिल्म के सेट से एक तस्वीर रिवील हुई है जिसमें ऋतिक रास्ते पर साइकिल चलाकर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं. ये बिल्कुल सही आप सुन पा रहे हैं क्योंकि आप हमारी बातों पर यकीन करें न करें लेकिन आपको तस्वीर देखकर यकीन करना ही पड़ेगा. ये उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ का एक सीन है जिससे एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जयपुर में चल रही है शूटिंग
इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर क्लिक की गई है. इस तस्वीर के साथ-साथ ऋतिक की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ टीवी अदाकारा मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Exit mobile version