featured

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट से यामी का लुक आया सामने…

SI News Today
Yami's look came from the set of 'Bat Gul Gul Meter On' ...

@yamigautam

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट से अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें यामी गौतम का लुक फिल्म में कैसा है, वो रिवील हो रहा है. इन दिनों फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही चल रही है.‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में पूरी हुई है. इस फिल्म के सेट से यामी गौतम का लुक रिवील हो गया है. इस फिल्म में यामी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस तस्वीर को देखने पर ऐसा लग रहा है कि वो फिल्म में वकील की भूमिका निभा रही हैं. यामी ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यामी को एडवोकेट की यूनिफॉर्म पहने हुए सेट पर जाते हुए देखा गया.

सोशल ड्रामा पर बेस्ड है फिल्म
आपको बता दें कि, श्रीनारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ सोशल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म की कहानी बढ़ते बिजली के बिलों को बैकड्रॉप में रखकर लिखी गई है. यामी इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाक ‘उरी’ की शूटिंग के लिए सर्बिया चली जाएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version