भारतीय संगीत उद्योग में अपनी अनोखी शैली के कारण लोगों का मनोरंजन करने वाले हनी सिंह एक और गीत के साथ तैयार हैं. भारत में हिप-हॉप और रैप संगीत का दूसरा नाम हनी सिंह है. जब भी संगीत की इन दो शैली को याद किया जाता है तब हनी सिंह का नाम ही जुबान पर आता है.
हनी सिंह मीडिया की नजरों से लंबे समय से गायब हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोगों को बीच-बीच में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते रहते हैं. जानकारी के अनुसार हनी सिंह जल्द ही फिर से अपने सुरों के साथ वापसी करने वाले हैं. दो साल बाद हनी सिंह एक बार फिर बॉलीवुड सॉन्ग के साथ लौट रहे हैं.
‘प्यार का पंचनामा’ के निर्माताओं की अगली पेशकश, कार्तिक आर्यन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गीत ‘दिल चोरी सड्डा हो गया’ से हनी सिंह दमदार वापसी करेंगे. फिल्म का यह पार्टी नंबर सॉन्ग 26 दिसंबर को रिलीज होगी.
अपने गाने के बारे में हनी सिंह ने कहा, “अपने प्रशंसकों के सामने नया गीत पेश करते हुए मैं बहुत खुश हूं. मैंने हमेशा हंस राज हंस जी के काम की सराहना की है और उनके गीत को हिंदी लिरिक्स के साथ एक भांगड़ा का रूप देना काफी मजेदार रहा. मेरे सभी प्रशंसकों के लिए बहुत सारा प्यार, जो मेरे गीत का इंतजार कर रहे थे.”
उन्होंने कहा, “टी-सीरीज के साथ मेरा संबंध कई वर्ष पुराना है. उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है. पहले भी हमने एकसाथ कई बेहतरीन काम किए हैं.” हनी के पिछले गीत चार बोतल वोडका, ब्लू आइज, धीरे धीरे को इसी बैनर के तहत रिलीज किया गया था और इन गीतों को आज भी पसंदीदा पार्टी नंबर माना जाता है.
हनी सिंह ने ‘लुंगी डांस’, ‘चार बोतल वोडका’, ‘ब्लू आइज’ जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं, लेकिन बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण उन्होंने गाने लिखना छोड़ दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं शराब का आदी था इसलिए यह बीमारी और बढ़ गई थी.