दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल के किरदार में भले ही हॉकी प्लेयर बनी एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड से शादी करने से मना कर दिया हो, लेकिन असल जिंदगी में सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान को ही अपना जीवनसाथी चुन लिया है. सागरिका और जहीर की शादी गुरुवार को हुई और शादी के बाद से ही यह जोड़ी पार्टियां करने में बिजी है. लेकिन अपनी पार्टियों के अलावा जहीर और सागरिका किसी और चीज के लिए भी चर्चाएं बटोर रहे हैं और वह है शादी के बाद सामने आया इस जोड़े का पहला फोटोशूट.
23 नवंबर को कोर्ट मैरेज करने वाले इस जोड़े का कपल फोटोशूट सामने आया है, जिसमें जहीर सागरिका को देखते तो वहीं सागरिका कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं. इन दोनों ने हार्पर ब्राइड मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है. दोनों का अंदाज़ काफी रॉयल नजर आ रहा है. दोनों इस महीने के मैरिड कपल ईशू में नजर आ रहे हैं. यह फोटोशूट लंदन में फिल्माया गया था और इस फोटो में सागरिका पियानों के सामने पोज दे रहे हैं.
शादी के बाद से ही यह जोड़ी पार्टी करती और दोस्तों के साथ जश्न मनाती दिख रही है. शनिवार को भी सागरिका और जहीर खान ने एक डांस पार्टी मनायी. इस पार्टी में सागरिका की को-स्टार विद्या मालवदे से लेकर जहीर के दोस्त युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच, सानिया मिर्जा जैसे कई करीबी लोग शामिल हुए. सागरिका ने अपनी इस डांस नाइट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं.
सागरिका ने एक सेल्फी अपने पति के साथ शेयर की है. इस डांस नाइट में सागरिका फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड पीकॉक का ग्रे नेट का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. अपनी इस ड्रेस के साथ सागरिका ने कॉन्ट्रास्ट में जूलरी पहनी है जो काफी खूबसूरत लग रही हैं. देखें इस डांस नाइट के फोटो.
बता दें कि जहीर और सागरिका ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी भी एन्जॉय की. इन दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर किया जाएगा, जिसमें फिल्म और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल होने वाली है.