featuredदेश

एक दिन डीजल-पेट्रोल छोड़ें, खाने की बर्बादी ठीक नहीं-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को 30वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं।

योग दिवस को लेकर आपके पास कोई सुक्षाव है तो आप मुझे भेजें : पीएम
21 जून को योग दिवस है, आइए तैयारी करें : पीएम
तनाव से मुक्ति और दबाव से मुक्ति की माध्यम है योग : पीएम
डिप्रेशन के शिकार हैं तो लोगों की सेवा में जुट जाएं, राहत मिलेगी : पीएम
दुनिया में 35 करोड़ डिप्रेशन के शिकार : पीएम
डिप्रेशन है तो खुलकर चर्चा करें : पीएम
डिप्रेशन में सप्रेशन की जगह एक्सप्रेशन जरूरी : पीएम
खाने की बर्बादी से गरीबों का अन्याय होता है : पीएम
एक दिन डीजल-पेट्रोल छोड़ें : पीएम
ट्रैफिक नियमों का पालन करें : पीएम
स्वच्छता ने आंदलोन का रुप लिया : पीएम
स्वच्छता आंदोलन लोगों की आदत बदलने के लिए है : पीएम
गंदगी के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ा है : पीएम
स्वच्छता के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ी है : पीएम
14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर डिजी मेला का समापन होगा : पीएम
ये सपना सरकारी बजट से नहीं, बल्कि नागरिकों की जिम्मेदारी से पूरी होगी : पीएम
हर नागरिक अपने कर्तव्य का पूरा करे, इसी से न्यू इंडिया का सपना पूरा होगा : पीएम
डिजीटल पेमेंट और डिजी देन में  लोग शरीक हुए : पीएम
बिना लेनदेन के लोग खरीदारी कर रहे हैं : पीएम
भीम एप्प डेढ़ करोड़ लोगों ने डाउनलोड किए गए हैं : पीएम
कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को बढ़ाना है : पीएम
एक साल में ढाई हजार करोड़ डिजिटल ट्रांसजेक्शन करें :पीएम
125 करोड़वासियों ने देश की बदलाव की चाह है : पीएम
न्यू इंडिया कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं :पीएम
न्यू इंडिया 125 करोड़वासियों का आह्वान है : पीएम
सवा सौ करोड़वासियों के मन में संकल्प है : पीएम
कई लोग काम करते हुए गरीबों और दुख दीनयों का सेवा करते हैं : पीएम
ये चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का वर्ष है : पीएम
आजादी के लड़ाई में ये एक टर्निंग प्वाइंट था : पीएम
चंपारण सत्याग्रह, खेड़ा आनंदोलन टर्निंग प्वाइंट था : पीएम
बिहार के छोटे से गांव में आजादी की लड़ाई लड़ी : पीएम
सन् 1915 में चंपारण में आजादी की लड़ाई के लिए बिगुल फूकी : पीएम
आजादी के रंग में लोगों को रंग दिया : पीएम
संघर्ष भी चले, सृजन भी चले : पीएम
एक तरफ जेल भर देना तो दूसरी तरफ कई काम करना : पीएम
आज बंग्लादेश का स्वतंत्रता दिसव : पीएम
बंग्लादेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई : पीएम
भगत सिंह, सुखदेश और राजगुरु आज हमारे लिए प्रेरणा : पीएम
इन तीनों की शहादत को शब्दों में व्याख्या नहीं कर पाएंगें : पीएम
ब्रिटिश सम्राज्य इन तीनों वीरों से डरती थी, इसलिए 24 मार्च के बजाए 23 मार्च को फांसी दे दी : पीएम

Leave a Reply

Exit mobile version