featuredदेश

केरल में खाना खाने के बाद CRPF के 400 जवान बीमार, कराया भर्ती

केरल के पल्लीपुरम में भोजन विषाक्तता की वजह से सीआरपीएफ के कम से कम 400 जवान बीमार हो गए है. उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. खाने के बाद पेट में तकलीफ और उल्टी की शिकायतों के बाद उन्हें अस्पतालों में लाया गया.

109 जवानों को भोजन विषाक्तता की शिकायत के बाद त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. अस्पताल ने बताया कि 109 जवानों में से 51 को भर्ती किया गया है. CRPF ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं.

बताया जाता है कि इन जवानों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. इन लोगों को यहां स्थित पल्लीपुरम के सीआरपीएफ कैंप से लाया गया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आज राज अस्पताल जा कर जवानों का हालचाल पूछा.

 

Leave a Reply

Exit mobile version