featuredदेश

गुजरात में बीजेपी के साथ हैं कितने मुसलमान मतदाता

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी किसे वोट देती है ये हमेशा ही एक बड़ा राजनीतिक सवाल रहा है। पिछले दो दशकों में तो ये धारणा रही है कि जहां भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुकाबले में है मुसलमान मतदाता उसे हरा सकने वाली पार्टी को ही वोट देते हैं। ये भी माना जाता है कि मुसलमान मतदाता हर चुनाव में किसी न किसी एक पार्टी को एकमुश्त वोट देते हैं। ऐसे और भी पूर्वाग्रह मुस्लिम मतदाताओं के बारे में बने हुए हैं लेकिन चुनावी आंकड़े इन सभी पूर्वाग्रहों को गलत साबित करते हैं। एनईएसडाटा और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा पेश किए गए पिछले चार लोक सभा चुनावों से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालने पर साफ हो जाता है ये पूर्वाग्रह तथ्य से दूर है। इन आंकड़ों के अनुसार भाजपा को हर आम चुनाव में कुछ मुसलमान वोट देते रहे हैं। वहीं सारे मुसलमान कभी भी एक ही पार्टी को वोट नहीं देते। नीचे देखिए पिछले चार आम चुनावों में राष्ट्रीय स्तर पर किस पार्टी को कितने मुसलमानों ने वोट दिया था। साथ ही उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुसलमानों के आम चुनावों में मतदान से जुड़े आंकड़े भी आप नीचे देख सकते हैं।

पूरे भारत में आम चुनावों मुसलमानों द्वारा विभिन्न दलों को दिए गए वोट-

2014– कांग्रेस 37.60 प्रतिशत, कांग्रेस के साझीदार 7.6 प्रतिशत, भाजपा 8.4 प्रतिशत, भाजपा के साझीदार 1.1 प्रतिशत, वामपंथी पार्टियां 6.4 प्रतिशत, बसपा 3.7 प्रतिशत, सपा 11.20 प्रतिशत, अन्य 21.20 प्रतिशत

2009- कांग्रेस 37.80 प्रतिशत, कांग्रेस के साझीदार 9.30 प्रतिशत, भाजपा 4 प्रतिशत, भाजपा के साझीदार 2.2 प्रतिशत, वामपंथी पार्टियां 11.30 प्रतिशत, बसपा 5.50 प्रतिशत, सपा 9.40 प्रतिशत, अन्य 20.40 प्रतिशत

2004– कांग्रेस 35.60 प्रतिशत, कांग्रेस के साझीदार 15.30 प्रतिशत, भाजपा 7.00 प्रतिशत, भाजपा के साझीदार 4.20 प्रतिशत, वामपंथी पार्टियां 8.60 प्रतिशत, बसपा 3.00 प्रतिशत, सपा 14.80 प्रतिशत, अन्य 11.50 प्रतिशत

1999– कांग्रेस 39.90 प्रतिशत, कांग्रेस के साझीदार 13.70 प्रतिशत, भाजपा 6.5 प्रतिशत, भाजपा के साझीदार 7.40 प्रतिशत, वामपंथी पार्टियां 9.70 प्रतिशत, बसपा 2.30 प्रतिशत, सपा 10.30 प्रतिशत, अन्य 10.30 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में मुसलमानों द्वारा विभिन्न दलों को दिए गए वोट-

2014– कांग्रेस गठबंधन 11 प्रतिशत, भाजपा गठबंधन 10 प्रतिशत, बसपा 18 प्रतिशत, सपा 58 प्रतिशत, अन्य तीन प्रतिशत

2009– कांग्रेस गठबंधन 24.60 प्रतिशत, भाजपा गठबंधन 5 प्रतिशत, बसपा 18.50 प्रतिशत, सपा 30.20 प्रतिशत, अन्य 21.70 प्रतिशत

2004– कांग्रेस गठबंधन 14.30 प्रतिशत, भाजपा गठबंधन 2.50 प्रतिशत, बसपा 10.10 प्रतिशत, सपा 61.6 प्रतिशत, अन्य 11.40 प्रतिशत

1999- कांग्रेस गठबंधन 32.30 प्रतिशत, भाजपा गठबंधन 6.80 प्रतिशत, बसपा 8.30 प्रतिशत, सपा 45.80 प्रतिशत, अन्य 6.8 प्रतिशत

गुजरात में मुसलमानों द्वारा विभिन्न दलों को दिए गए वोट-

2014- कांग्रेस 67.10 प्रतिशत, भाजपा 15.7 प्रतिशत, अन्य 17.1 प्रतिशत

2009– कांग्रेस 66.70 प्रतिशत, भाजपा 12.40 प्रतिशत अन्य 19.60 प्रतिशत

2004– कांग्रेस 61.90 प्रतिशत, भाजपा 18.60 प्रतिशत, अन्य 19.60 प्रतिशत

1999– कांग्रेस 84.20 प्रतिशत, भाजपा 15.80 प्रतिशत

Leave a Reply

Exit mobile version