भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी पर उनके विपक्षी मुस्लिम-विरोधी होने का आरोप आए दिन लगाते ही रहते हैं। देश की कुल आबादी में करीब 14 प्रतिशत (करीब 17 करोड़) मुसलमान हैं जिनमें से भाजपा को वोट देने वालों का प्रतिशत दो अंकों में नहीं पहुंचा है। ऐसे में कोई मुस्लिम जब भाजपा या नरेंद्र मोदी के तारीफ करे तो उसका लोगों का ध्यान खींचना स्वाभाविक है। शायद यही वजह है कि “युग” नामक फेसबुक पेज पर छह मई को शेयर किए गए एक वीडियो को नौ मई दोपहर एक बजे तक छह लाख 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में एक मुस्लिम बुजुर्ग “धड़कन” फिल्म के सुपरहिट गाने “दूल्हे का चेहरा सुहाना लगता है…” की पैरोडी की है। बुजुर्ग ने पैरोडी की है, “मोदी का चेहरा सुनाना लगता है, योगी का तो दिल दिवाना लगता है….” बुजुर्ग गाने के साथ ही टेबल बजाकर थाप भी देते नजर आ रहे हैं।
साल 2000 में आई धड़कन फिल्म के टाइटल गीत को महान गायक नुसरत फतहअली खान ने गाया है। गीत के बोल समीर ने लिखे हैं और संगीत नदीम-श्रवण का दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म का “दूल्हे का सेहरा सुहाना…” आज भी शादी-ब्याह में बजता सुना जा सकता है।