देश भर में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई और तीन तलाक को लेकर बहस जारी है. इसके बावजूद तीन तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हरियाणा के फरीदाबाद में न्यू जनता कॉलोनी क्षेत्र में मुस्लिम महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी नूरी का निकाह करीब एक महीने पहले न्यू जनता कॉलोनी निवासी शाहिद के साथ हुआ था. 25 मई को शाहिद ने नूरी को तलाक दे दिया. नूरी ने शाहिद के खिलाफ महिला थाना पुलिस को प्रताड़ित करने, अप्राकृतिक यौन शोषण और दहेज की मांग करने की शिकायत दी है.
पुलिस का कहना है कि दोनों की काउंसिलिंग कराई जाएगी, इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपी शाहिद की पहले भी तीन शादियां हो चुकी हैं. उसकी पहली पत्नी मर गई थी, जबकि दूसरी शादी से उसे तीन बच्चे हैं. वहीं तीसरी पत्नी अलग घर में रहती है