featuredदेश

वामदलों ने गुरमेहर के समर्थन में सरकार के खिलाफ जताया रोष

पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए हुए हंगामें के अब गुलमेहर कौर के समर्थन में वामदलों ने आवाज बुलंद कर दी है। वामपंथियों ने गुरमेहर कौर के समर्थन में सुक्खा सिंह मेहताब सिंह पार्क में नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गुलमेहर को धमकियां देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में नेता रणबीर सिंह, गुरमीत सिंह, जरनैल सिंह, रघबीर सिंह व अन्य सदस्यों ने केन्द्र सरकार पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार में लगातार देश में जनभावनाओं को भडक़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके चलते देश में असहनशीलता बढ़ रही है। संघ की ओर से गुरमेहर के वीडियों को तोड़-मरोड़ कर प्रचारित किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि संघ परिवार घटिया राजनीति कर रहा है। संघ की ओर से सिखाई जा रही देशभक्ति अंध राष्ट्रवाद है। नेताओं ने कहा कि हम कभी भी देश के लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देंगे। इस मौके पर मोहन लाल, अवतार सिंह, जगीर सिंह, गुलजार सिंह, सुलखन मसीह, शमशेर सिंह, अश्वनी कुमार, गुरविंदर सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Exit mobile version