पाकिस्तान स्थित ससुराल में प्रताड़ित की जा रही भारतीय महिला के पिता की गुहार पर विदेश मंत्री ने तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया है। पीड़िता के पिता ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने पीड़िता से मुलाकात की है और उसे सुरक्षा के साथ भारत वापस लाने का आश्वासन दिया है।
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, उन्हें यूट्यूब पर जारी मोहम्मद अकबर का संदेश मिला कि उसकी बेटी मोहम्मदिया बेगम की शादी पाकिस्तान के एक नागरिक से हुई है और उसके ससुराल वाले वहां उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
कहा, मैंने भारतीय उच्चायोग से उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण करने और उनकी भारत वापसी की व्यवस्था करने को कहा है। निर्देश के बाद भारतीय उच्चायुक्त ने मोहम्मदिया बेगम की कुशलक्षेम और सुरक्षा के लिए नोट वर्बेल भेजा है।
भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने उससे मुलाकात की तो मोहम्मदिया बेगम ने भारत वापस आने की इच्छा जताई। 44 वर्षीय महिला हैदराबाद की रहने वाली है, जिसकी शादी लाहौर निवासी मोहम्मद युनिस से वर्ष 1996 में हुई थी।