featuredदेश

स्मार्ट फ़ोन शियोमी Mi 6 और Mi 6 प्लस की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक:- जानें क्या हैं इनके फीचर्स

शियोमी आज (11 अप्रैल) अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन शियोमी Mi 6 को पेश करने जा रहा है। इस बात की घोषणा कंपनी के सीईओ ली जून ने की है। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले चीन की सोशल मीडिया में इसकी कीमत लीक हो गई है। आपको बता दें कि सैमसंग ने जैसा अपने सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस के साथ किया है, शाओमी भी अपना एक Mi 6 का अलग वैरिएंट Mi 6 प्लस पेश करने की तैयारी में है। अब इन दोनों स्मार्टफोन यानी शाओमी Mi 6 और Mi 6 प्लस स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर एक नया लीक सामने आया है जो इन स्पेक्स से पर्दा उठाता है। तो आइये जानते हैं इन फोंस में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
अगर हम Mi6 की बात करें तो इसमें आपको 5.15-इंच की (1080×1920) डिस्प्ले मिल सकती हैं। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 4GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल मेमोरी और 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। वहीं इनकी कीमत की बात करें तो तो 64GB वाले मॉडल की कीमत 21,99 यूआन (करीब 20,500 रुपये) और 128GB मॉडल की कीमत 2599 यूआन (24,300 रुपये) हो सकती है। वहीं Mi6 प्लस की बात करें तो इसके तीन मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। पहला मॉडल 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी, दूसरा मॉडल 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी और तीसरे मॉडल में 6GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। इन तीनों मॉडलों की कीमत की बात करें तो 64GB मॉडल की कीमत 2699 यूआन (करीब 25,000 रुपये), 128GB मॉडल की कीमत 3,099 यूआन (करीब 28,990 रुपये) और 256GB मॉडल की कीमत 3,699 यूआन (करीब 34,600 रुपये) हो सकती है।
Mi6 के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं Mi6 प्लस में क्वाड HD 2K ओएलईडी डिस्प्ल दी गई है। खबरों के मुताबिक यह दोनों ही फोन गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करते हैं। साथ ही इनमें 4000 Mah की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Exit mobile version