हमीरपुर के मौदहा थानाक्षेत्र के पढ़ोरी गांव में चार घरों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले एक घर में आग लगी थी जिसने बाद में पास के और तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ये चारों घर एक दूसरे से बिलकुल सटकर बने हुए थे। आग की खबर मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। इस बीच लोग जितना कुछ भी बचा सकते थे उन्होंने घर के सामान को बचाने की कोशिश की। हालांकि, आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका।
SI News Today > featured > हमीरपुर में आग लगने से भस्म हुए चार मकान