featuredदेश

अमित शाह बोले मोदी से ज्यादा विदेशी दौरे मनमोहन ने किए, लेकिन तब चर्चा नहीं होती थी

पालमपुर (हिमाचल प्रदेश).अमित शाह ने कहा है कि मनमोहन सिंह जब प्राइम मिनिस्टर थे तो उन्होंने नरेंद्र मोदी से ज्यादा देशों के दौरे किए, लेकिन तब लोगों को पता ही नहीं लगता था कि वो कब आए और कब लौटे। बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे और यहां एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पर ये कमेंट किया। मोदी का बचाव…
– शाह ने कहा- हमारे विरोधी मोदी के विदेशी दौरों को मुद्दा बनाते हैं। लेकिन, अगर आप आंकड़े देखें तो पता लगता है कि मनमोहन सिंह जी मोदी जी से ज्यादा विदेशी दौरे किए।
– उन्होंने कहा- जब मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तो किसी को उनकी विजिट के बारे में पता ही नहीं लग पाता था लेकिन मोदी के दौरों की चर्चा बहुत होती है। मोदी के दौरों के बारे में सबको पता होता है।
एमपी अब बीमारू राज्य नहीं
– अमित शाह ने कहा, “मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अब बीमारू राज्य नहीं रहे। जब बिहार में हमारी सरकार थी तब वो भी बीमारू राज्य की कैटेगरी से निकलने वाला था, लेकिन बाद में ये नहीं हो सका। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब हमारी सरकारें हैं। अब ये बीमारू राज्य नहीं रहे।”
– बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट ने कहा- देश में जहां भी हमारी सरकारें हैं, वहां विकास हो रहा है।
– उन्होंने कहा, “सिर्फ दो साल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ परिवारों को एलपीजी सिलिंडर मिले।”
– बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यहां कुछ महीने बाद असेंबली इलेक्शन होने हैं। कुछ दिन पहले मोदी ने भी यहां रैली की थी।
– हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पर करप्शन के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ भी कर चुकी हैं।
इस साल कहां-कहां जाएंगे मोदी?
– फिलिस्तीन और इजराइल। यहां जाने वाले पहले पीएम होंगे।
– ब्रिक्स समिट के लिए चीन
– शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाईजेशन समिट के लिए कजाखिस्तान।
– ईस्ट एशिया समिट, या ईएएस और इंडिया-असियान समिट के लिए फिलिपींस
– इंडिया- रसिया समिट के लिए मास्को।
– जी-20 समिट के लिए जर्मनी।
2018 में
– साउथ अफ्रीका। इंडिया-जापान एनुअल समिट के लिए जापान।
– शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाईजेशन समिट के लिए शंघाई।
– अभी इन सभी दौरों की पूरी जानकारी मौजूद नहीं है।
मनमोहन बनाम मोदी
– मोदी, पहले साल में करीब 43 दिन विदेश में रहे। वहीं, दूसरे साल में 46 दिन देश से बाहर रहे।
– मनमोहन, यूपीए 1 में पहले साल करीब 30 दिन विदेश में रहे। दूसरे साल 33 दिन देश से बाहर रहे।
– मनमोहन सिंह ने यूपीए 2 के दौरान पहले साल में 47 दिन विदेश में बिताए। यूपीए 2 में दूसरे साल में 26 दिन दौरे पर रहे।

Leave a Reply

Exit mobile version