अभी तक संसद में खुद एक-दुसरे से दंगल करने वाले नेता बृहस्पतिवार को संसद में ‘दंगल’ फिल्म देखेंगे। सभी को महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए सांसदों को आमिर खान अभिनीत यह फिल्म दिखाई जाएगी। इसका उद्देश्य सांसदों को मनोरंजन के साथ एक संदेश भी देना है।
इस फिल्म को लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन की पहल पर दिखाया जाएगा। फिल्म को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में सत्र खत्म होने के बाद शाम को दिखाया जाएगा। लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने कहा कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि स्पीकर चाहती हैं कि संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के लिए 23 मार्च को शाम के 6:30 बजे मशहूर हिंदी फिल्म लगाई जाए। उन्होंने इस दौरान सभी सदस्यों को परिवार सहित आने के लिए आमंत्रित किया।