featuredदिल्लीदेश

इंडिगो ऑफर: महज 999 रुपए में कीजिए प्लेन का सफर…

नई दिल्ली: दिवाली पर कंपनियों की तरफ से ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए जा रहे हैं. पिछले दिनों एयर एशिया और विस्तारा की तरफ से ग्राहकों के लिए सस्ते फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किए जाने के बाद अब इंडिगो ने भी ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी छोटे शहरों के बीच ग्राहकों को प्लेन के जरिए सफर कराएगी. कंपनी 999 ऑफर में छोटे शहरों के लिए भी उड़ान शुरू कर रही है. 21 दिसंबर से यात्री बड़े शहरों से छोटे शहरों में यात्रा कर सकेंगे.

इंडिगो एटीआर एयरक्रॉफ्ट की शुरुआत कर रही है. इंडिगो की तरफ से कहा गया कि कंपनी 24 नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट की शुरुआत कर रही है. इन उड़ान की शुरुआत हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, मंगलोर, मदुरई, नागपुर, तिरुपति और राजामुंदरै से की जाएगी. इसके लिए कंपनी ने 50 एटीआर एयरक्राफ्ट की फ्लीट तैयार की है.

इंडिगो की तरफ से सस्ती हवाई यात्रा के तौर पर इन शहरों में यात्रा करने के लिए 999 रुपए का ऑफर निकाला है. इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अपनी एटीआर एयरक्रॉफ्ट सर्विस की शुरुआत के मौके पर इंडिगो के प्रेसीडेंट और डायरेक्टर आदित्य घोष ने कहा कि इसके साथ ही हम लोगों को एयर ट्रेवल करने के लिए नया विकल्प देने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार की तरफ से सस्ती हवाई यात्रा के लिए ‘उड़ान’ स्कीम शुरू की थी. इंडिगो की कोशिश सरकार की उड़ान स्कीम में शामिल होने की है. उड़ान स्कीम में शामिल होने के लिए कंपनी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेगी. उड़ान स्कीम के तहत एक घंटे के हवाई सफर के लिए 2500 रुपये में सफर कराया जाएगा.

Leave a Reply

Exit mobile version