featuredदेश

इनकम टैक्स विभाग का छापा-टैक्स चोरी के मामले में देश के 80 जगहों पर

 

चेन्नई: आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल  में करीब 80 जगहों पर आज तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है. तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.

उसने कहा कि विभाग को कालाधन के उपर कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिये कालाधन अर्जित किया गया है. उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान आज सुबह शुरू किया गया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रसी सी विजयभास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे.

Leave a Reply

Exit mobile version