featuredदेश

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के आज आएंगे नतीजे, दोपहर तक आ जाएंगे परिणाम

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8.00 बजे शुरू होगी और शुरूआती रूझान पूर्वाह्न 11.00 बजे तक आने की उम्मीद है. दोपहर 12 बजे तक अंतिम तस्वीर सामने आ जाएगी कि पांचों राज्यों में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है या किस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह 8.00 बजे शुरू होगी और देर शाम तक समाप्त होगी. मतगणना 157 केंद्रों पर होगी जिसमें पंजाब (53), गोवा (2), उत्तर प्रदेश (75), उत्तराखंड (15) और मणिपुर (12) शामिल हैं।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती होने के आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.

परिणाम घोषित होने के बाद विजेता उम्मीदवारों का नाम गजट में लिखा जाएगा। गजट अधिसूचना राज्यों में अगली विधानसभा बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। केवल उत्तर प्रदेश की बात करें तो चुनाव केंद्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी हैं. इस तरह देश भर में चुनाव केंद्रों पर केंद्रीय बलों के कई हजार जवानों को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version