featuredदेश

कश्मीर आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत, लश्कर का आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार रात पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तय्यबा का आंतकी फैयाज अहमद अश्वर उर्फ सेठा को मार गिराया है. हमले में एक पुलिसकर्मी और 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है.

कुलगाम के मीर बाजार में पुलिस दल पर हमले करने के दौरान जवाबी कार्रवाई में सेठा को मारा गया. उधमपुर आतंकी हमले में आतंकी का नाम आने के बाद, वह अगस्त 2015 से ही लापता था और पुलिस को इसकी तलाश थी. चश्मदीदों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई किये जाने से पहले ही पुलिस में शामिल कांस्टेबल महमूद अहमद शेख ने अपनी जान को खतरे में डालते हुए एक आतंकवादी से उसकी पिस्तौल छीन ली.

हमले के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें तीन असैन्य नागरिकों की मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क हादसे की जांच करने मीर बाजार गये पुलिस दल पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में घायल आतंकवादी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में उसकी पहचान सेठा के रूप में हुई. उस पर दो लाख रूपए का इनाम है. उधमपुर आतंकी हमला मामले में एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है.

हिंसा में लगातार बढ़ोत्तरी
कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों में हिंसा में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. खासकर दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने एटीएम मशीनों और बैंकों को निशाना बनाया है. इसके बाद इस इलाके में 40 बैंकों की शाखाओं में नगद लेनदेन पर रोक लगा दी गई है.

सेना का बड़ा ऑपरेशन
4 मई को सेना ने शोपियां इलाके में एक बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान का बिगुल फूंका था. अभियान में करीब 4 हजार सुरक्षाबल शरीक हुए थे. इसमें हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स की भी मदद ली थी. अभियान का मकसद दक्षिणी कश्मीर के जंगलों में बेखौफ घूम रहे आतंकियों पर नकेल कसना था. इसे पिछले 15 सालों में घाटी में सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा था.

Leave a Reply

Exit mobile version