कश्मीर घाटी के पुलवामा में दो आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है. दोनों आतंकी कार से आए थे और हमला करने की तैयारी में थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘दक्षिण कश्मीर में जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर घात लगाकर हमले की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए.’
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के ही कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने शनिवार रात सुरक्षाबलों के एक शिविर पर गोलियां चलायीं थी. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारियों ने कुलगाम जिले के नीलू में सीआरपीएफ के एक शिविर पर गोलियां चलाईं.
उन्होंने बताया कि संक्षिप्त गोलीबारी की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था. यद्यपि पुलिस अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.