रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी ने लाइव शो में कांग्रेस नेता ब्रजेश कलप्पा को जमकर लताड़ लगाई। अरनब ने कलप्पा से ये तक कह दिया कि तुम्हारी मानसिक हालत ऐसी नहीं है कि तुम टीवी पर आकर कुछ कह सको, बेहतर होगा जाकर दिमाग के अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करवाओ। दरअसल नेशनल हेराल्ड केस में हाई कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की संपत्ति की जांच के आदेश के मुद्दे पर अरनब ने फोन लाइन पर ब्रजेश कलप्पा से कुछ सवाल पूछे। सवालों से घिरते कांग्रेस नेता ने उल्टे अरनब पर आरोप लगा दिये कि आपके चैनल में बीजेपी के पैसे लगे हैं इसलिए आप कांग्रेस को जबरदस्ती टार्गेट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने जैसे ही अरनब और उनके चैनल पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया वैसे ही अरनब का पारा चढ़ गया। गुस्साए अरनब ने ब्रजेश कलप्पा से कहा कि मुझे तुम्हारी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता हो रही है। जवाब देने से बचने के लिए चैनल पर सवाल उठाना बंद करो और किसी पत्रकार से तमीज से बात करना सीखो। अगर तुम मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे तो कह दो कि तुम कायर हो, लेकिन फालतू आरोप लगाने की हिम्मत मत करना। अगर तुम यही चाहते हैं कि मैं अपने आकाओं को किसी भी हाल में खुश करूंगा तो यहां से जाओ क्योंकि टीवी पर बैठकर सर्कस करने की कोई जरूरत नहीं है।
कांग्रेस नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए अरनब ने कहा कि यहां से जाओ और जाकर किसी अच्छे मनोवैज्ञानिक से अपना इलाज करवाओ। अपने पार्टी आलाकमान के पैरों में लेटकर शाष्टांग प्रणाम करने के बाद भी अगर आप अपने लिए राज्यसभा की सीट का जुगाड़ नहीं कर पाए तो इसका मतलब ये नहीं कि यहां आ कर कुछ भी बोलोगे। तुम्हें अब मेरी भाषा समझ में आ रही होगी क्योंकि तुम्हारे जैसे लोग ऐसी ही भाषा समझते हैं।
कांग्रेस लीडर की लाइव शो में धज्जियां उड़ाने के बाद अरनब ने कहा कि चलिये ब्रजेश कलप्पा जैसे इंसान के ऊपर कीमती समय बर्बाद नहीं किया सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये इंसान मानसिक रूप से स्टेबल नहीं है। अंत में अरनब ने ब्रजेश कलप्पा से कहा कि तुम्हारी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि तुम किसी चैनल पर आ सकें। अच्छा होगा तुम जल्द से जल्द किसी मनोवैज्ञानिक से अपना इलाज करवाओ। अरनब के लताड़ लगाने के बाद कांग्रेस नेता ने फोन काट दिया तब जाकर कहीं शो आगे बढ़ सका।