featuredदेश

कोविंद की जीत पर IPS संजीव भट्ट ने मोदी पर कसा तंज

राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर जहां देश-विदेश से लोग रामनाथ कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट ने टवीट् कर पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है, और उनपर राजनीतिक हमला किया है। आईपीएस संजीव भट्ट ने टवीट् किया, ‘शुक्रिया मोदी जी, गरीब टमाटर अमीर सेब की श्रेणी में प्रमोट होकर आ गया है, टमाटर के अच्छे दिन आ गये।’ संजीव भट्ट इस ट्वीट को सबका साथ सबका विकास के साथ टैग किया है। बता दें कि गुरुवार 20 जुलाई को ही एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद इस चुनाव में जीत हासिल की है। उन्हें लगभग सात लाख दो हजार वोट मिले हैं। वहीं मीरा कुमार को लगभग 3 लाख 66 हजार वोट मिले हैं। संजीव भट्ट के इस ट्वीट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजीव भट्ट के ट्वीट से नाराज एक शख्स ने लिखा, ‘गोबर को गलती से पुलिस अफसर बना दिया था, फिर बदबू फैलाने के बाद लात मार कर फिर से नाली में फेंक दिया।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आपकी वजह से आईपीएस का पद मजाक बनकर रह गया है।’ हिमांशु नाम के एक यूजर ने लिखा है कि, ‘मोदी जी का धन्यवाद कर जिनकी निंदा करने की वजह से तुम्हें 4 लोग जानने लगे हैं।’

Leave a Reply

Exit mobile version