featuredदेश

कड़ी सुरक्षा के बीच 78 केंद्रों पर कल होगी गिनती,मतगणना की तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मतों की गिनती 78 मतगणना केंद्रों पर होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक इंतजाम व तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 403 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना शनिवार 11 फरवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी 72 जनपदों में एक-एक मतगणना केंद्र बने है जबकि तीन जनपद आजमगढ़, कुशीनगर तथा अमेठी में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

जनपद अमेठी में तिलोई व अमेठी विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना मनीषी महिला विद्यालय गौरीगंज तथा जगदीशपुर सुरक्षित व गौरीगंज विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में होगी। जनपद कुशीनगर की खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा व रामकोला सुरक्षित विधान क्षेत्रों की मतगणना उदित नारायण इंटर कॉलेज, पडरौना में तथा तमकुहीराज व फाजिलनगर विधान क्षेत्रों की मतगणना उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना कुशीनगर में होगी।

श्री वेंकटेश ने बताया कि जनपद आजमगढ़ कीअतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंज एवं लालगंज विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एफसीआई आजमगढ़ तथा गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ एवं मेहनगर विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एग्रीकल्चर पीजी कॉलेज कोटवा आजमगढ़ में होगी। मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 187 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी गई है। मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के अतिरिक्त पीएसी तथा राज्य पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं। आयोग ने मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक भी तैनात किए हैं तथा पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version