featuredदेश

गोपाल कृष्ण गांधी की उम्मीदवारी से नाराज भांजे ने लिखा पत्र

SI News Today

गोपाल कृष्ण गांधी के भांजे श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने उनकी उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का विरोध किया है। इसके लिए उन्होंने रविवार (30 जुलाई) को एक पत्र भी लिखा। श्रीकृष्ण ने पत्र में कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। श्रीकृष्ण ने लिखा है कि महात्मा गांधी हमेशा अपने नाम के इस्तेमाल से बचते थे और कोई पद नहीं लेना चाहते थे। पत्र में लिखा गया है कि नेहरू-गांधी परिवार ने परिवाद को बढ़ावा दिया। उदाहरण देते हुए लिखा गया है कि मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष 18 साल से पद पर हैं और अब उनका बेटा (राहुल गांधी) यह पद संभालने के लिए तैयार है।

पत्र में आगे लिखा गया है, ‘फिर भी आपने उनका उम्मीदवार बनने के बारे में सोचा ? वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी से आपने नाम आगे किया यह देखकर मुझे काफी निराशा हुई। इस पार्टी की तरफ से इतना घोटाले हुए लेकिन आपकी तरफ से एक भी बयान नहीं आया।’

इसी बीच उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू से टीवी चैनल पर बातचीत करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य सभा टीवी को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में गोपाल कृष्ण गांधी ने साफ कहा है कि वह पैनल डिसकशन होगा कोई डिबेट नहीं। गोपाल कृष्ण गांधी ने तर्क दिया है कि इस प्रोग्राम को देखने वाले दर्शकों को भी बहुत ही नई जानकारी मिलेंगी। पत्र में गोपाल कृष्ण गांधी ने लिखा है, ‘मेरी इच्छा है कि राज्य सभा टीवी पैनल डिसकशन करवाए। यह डिबेट ना होकर बातचीत होनी चाहिए।’

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version