कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सिंगर सोनू निगम की बात का समर्थन करते हुए कहा कि अजान के लिए लाउड स्पीकर की कोई जरूरत नहीं है। मंगलवार (18 अप्रैल) को अहमद पटेल ने कहा, ‘आजकल लोगों के फोन में अजान है, अजान वाली घड़ियां भी आ गई हैं, अब लाउड स्पीकर की कोई जरूरत नहीं है।’
SI News Today > featured > ग्रेस नेता अहमद पटेल बोले – अब तो लोगों के फोन में अजान है, लाउड स्पीकर की क्या जरूरत