featuredदेशराज्य

चक्रवाती तूफान से अरुणाचल प्रदेश बुरी तरह प्रभावित

अरुणाचल प्रदेश के तीरप जिले में भारी बारिश और चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से कई घरों को भारी नुकसान हुआ और सड़क के किनारे लगे कई पेड़ उखड गये हैं।

अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के कई हिस्सों में कल रात भारी चक्रवाती तूफान आने से बिजली आपूर्ति बाधित रही और दूरसंचार सुविधाएं भी इससे प्रभावित हुयी है।

उन्होंने बताया कि तीरप जिले में तूफान से कई पेड़ उखड कर सड़कों पर गिर गये जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस सड़कों से टूटे हुए पेड़ाें को हटाने के कार्य में लगे हुये हैं।

असम और खोंसा में नहरकटिया के बीच सड़क पर कई पेड़ उखड़ गए हैं। चक्रवाती तूफान के कारण नरोत्तम नगर स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Leave a Reply

Exit mobile version