featuredदेश

जनधन खाते का खर्च वहन करने लिए चार्ज लगाना जरूरी:SBI

एसबीआइ की चेयरपरसन अरुंधती भट्टाचार्य ने महिला उद्यमियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को बताया कि हमें वित्तीय समावेशन के लिए खोले गये 11 करोड़ जनधन खातों का भार उठाना है.

इन खातों का रखरखाव करने के लिए आ रहे वित्तीय भार को संतुलित करने के लिए हमें चार्ज लगाने की आवश्यकता है.बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस बढ़ाने और इससे कम बैलेंस होने पर चार्ज लगाने के फैसले की चारों ओर कड़ी आलोचना होने पर भारतीय स्टेट बैंक ने बचाव किया है.

उसने तर्क दिया है कि उसे बड़ी संख्या में जनधन खातों का रखरखाव करना है. इसके वित्तीय भार की भरपाई करने के लिए चार्ज लगाया गया है.

बैंक ने यह भी कहा है कि चार्ज पर पुनर्विचार करने के बारे में उसे सरकार की ओर से कोई औपचारिक पत्र नहीं मिला है. अगर उसे कोई पत्र मिलता है तो वह आवश्यक कदम उठायेगा.

Leave a Reply

Exit mobile version