featuredचंडीगढ़देश

जब बाबा के गुंडों ने बवाल शुरू किया तो हरियाणा पुलिस के जवान सबसे पहले भागे…

SI News Today

बलात्कारी बाबा को कोर्ट ने भी जब बलात्कारी डिक्लेयर कर दिया तो उसके गुंडों को इस सच्चाई पर इतना गुस्सा अाया कि उनके सामने जो भी था वो सब राख कर दिया। अब इस राख को समेटने में उन लोगों को दर्द हो रहा है जिसमें उनकी जिंदगी भर की मेहनत थी। लोग जब पिट रहे थे तब पंचकूला के पुलिस जवान जिमखाना में बीयर पी रही थी

नाकाम हरियाणा पुलिस पर अब लूट का भी आरोप
– पंचकूला में बाबा के पूरे मामलों में नाकाम साबित हुई पंचकूला पुलिस पर कई आरोप लगे हैं।

– पंचकूला पुलिस पर आरोप है कि सेक्टर-3 के जिमखाना क्लब में हरियाणा पुलिसकर्मियों ने शराब पी और यहां कब्जा किया।

– इसके साथ-साथ लड़ाई करने की भी कोशिश की। इस बारे में यहां मौजूद मैनेजमेंट ने जब अधिकारियों को कुछ बताना चाहा तो उनकी बात को सुना ही नहीं गया।

– इस मामले में अब डीजीपी ने जांच करने के आदेश जारी किए हैं।
बाबा के गुंडों देख भागे पुलिस वाले
– हकीकत यह है कि जब बाबा के गुंडों ने बवाल शुरू किया तो हरियाणा पुलिस के जवान ही सबसे पहले भागे।

– कोई बिल्डिंगों मेें जाकर छिप गया, तो कई सेक्टर-5 के बेला विस्टा चौक तक भागा।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version