featuredदेश

जवानों की गोली से 35 वर्षीय शख्स की मौत

अरुणाचल प्रदेश में सेना ने एक 35 साल के व्यक्ति को मार गिराया है। इसे mistaken identity का मामला बताया जा रहा है। यानि आतंकी होने के शक में इस शख्स को मार गिराया गया है। इस शख्स की मौत म्यांमार से सटी सीमा वाले इलाके में हुई है। थिंगतु नगेमु नाम के इस व्यक्ति को 21 पैरा (स्पेशल फोर्स) के जवानों ने उस समय मारा जब सेना के जवान राज्य के चंगलांग जिले में काउंटर विद्रोह ऑपरेशन चला रहे थे।

सेना ने अपने बयान में कहा, “सेना के जवान इस इलाके में ऑपरेशन चला रहे थे। यहां अक्सर आतंकियों की गतिविधी देखी जाती है। इस दौरान यह शख्स इस इलाके में दिखाई दिया, जिसे पहले चेतावनी दी गई। जब उसने कोई संदिग्ध हरकत की तो उसे गोली मार दी गई। यह गलत पहचान का मामला है।”

Leave a Reply

Exit mobile version