अरुणाचल प्रदेश में सेना ने एक 35 साल के व्यक्ति को मार गिराया है। इसे mistaken identity का मामला बताया जा रहा है। यानि आतंकी होने के शक में इस शख्स को मार गिराया गया है। इस शख्स की मौत म्यांमार से सटी सीमा वाले इलाके में हुई है। थिंगतु नगेमु नाम के इस व्यक्ति को 21 पैरा (स्पेशल फोर्स) के जवानों ने उस समय मारा जब सेना के जवान राज्य के चंगलांग जिले में काउंटर विद्रोह ऑपरेशन चला रहे थे।
सेना ने अपने बयान में कहा, “सेना के जवान इस इलाके में ऑपरेशन चला रहे थे। यहां अक्सर आतंकियों की गतिविधी देखी जाती है। इस दौरान यह शख्स इस इलाके में दिखाई दिया, जिसे पहले चेतावनी दी गई। जब उसने कोई संदिग्ध हरकत की तो उसे गोली मार दी गई। यह गलत पहचान का मामला है।”