featuredदेश

तो क्या कलप्पा ने अरनब गोस्वामी का फोन काट दिया था

SI News Today

टीवी एंकर अरनब गोस्वामी के ग्रह शायद ठीक नहीं चल रहे हैं। अनैतिक वितरण और कंटेट चोर के बाद उन पर दर्शकों के संग “छल” करने का आरोप लग रहा है। अरनब ने छह मई को रिपब्लिक टीवी लॉन्च किया। उनका चैनल पहले ही हफ्ते टीवी रेटिंग में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी पर कब्जे के साथ सभी दूसरे अंग्रेजी चैनलों को पीछे छोड़कर नंबर वन बन गया। लेकिन इस बीच अरनब पर एक के बाद एक तीन आरोप लग गए हैं। पहले तो न्यूज ब्रॉडकॉस्टर एसोसिएशन ने रिपब्लिक टीवी पर वितरण के अनैतिक तरीकों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उसके बाद अरनब के पूर्व चैनल टाइम्स नाउ ने उन पर कंटेट चोरी का आरोप लगाया। और अब 12 मई को कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा की ऑन स्क्रीन “धुलाई” से तारीफ बटोर रहे अरनब पर दर्शकों को “धोखा देने” का आरोप लग रहा है। ये आरोप खुद कलप्पा ने न्यूज वेबसाइट “द क्विंट” पर एक लेख लिखकर लगाया है। अरनब और कलप्पा की टेलीफोन बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

कलप्पा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि 12 मई के टीवी कार्यक्रम में जब अरनब ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो वो उनकी मंशा समझ गए। कलप्पा के अनुसार उन्होंने अरनब से कहा, “तुम तुर्रम खां की तरह किसी और से बात करना लेकिन मुझसे नहीं।” कलप्पा के अनुसार यह कहकर उन्होंने करीब तीन मिनट की बताचीत के बाद अरनब का फोन काट दिया था। कलप्पा ने लिखा है, “अरनब उसके बाद भी तीन मिनट तक डेड फोन लाइन पर चिल्लाता रहा।” रिपब्लिक टीवी पर 12 मई को प्रसारित हुए कार्यक्रम में अरनब ने लाइव कार्यक्रम के दौरान ही फोन पर कह रहे थे, “तुम्हारी मानसिक हालत ऐसी नहीं है कि तुम टीवी पर आकर कुछ कह सको, बेहतर होगा जाकर दिमाग के अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करवाओ।” अगर कलप्पा की बात सही है तो इसका मतलब ये हुआ कि अरनब जब ये बातें कह रहे थे तब दूसरी तरफ उन्हें कलप्पा सुन नहीं रहे थे। कलप्पा को अनरब ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आयकर विभाग द्वारा जांच पर हो रही बहस में कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए फोन पर बुलाया था।

कलप्पा ने कहा कि वो रिपब्लिक टीवी पर होने वाली बहस में शामिल नहीं होने वाले थे। कलप्पा ने आरोप लगाया है कि उनके साफ मना करने पर रिपब्लिक टीवी के असाइनमेंट मैनेजर ने उनसे कहा कि दूसरे कांग्रेसी नेता भी बहस में हिस्सा ले रहे हैं, तब वो भी बहस में शामिल होने के लिए तैयार हो गए। कलप्पा ने लिखा है कि वो अरनब को साल 2004 से जानते हैं जब वो एनडीटीवी में रिपोर्टर/एंकर हुआ करते थे। कलप्पा के अनुसार तब अरनब अलग व्यक्ति थे और उनकी पुरानी छवि भी शो में आने का एक कारण थी।

कलप्पा ने रिपब्लिक टीवी पर हुई बहस में अरनब पर आरोप लगाया था कि आपके चैनल में बीजेपी के पैसे लगे हैं इसलिए आप कांग्रेस को जबरदस्ती निशाना बना रहे हैं। इस पर अरनब ने कलप्पा से कहा कि जवाब देने से बचने के लिए चैनल पर सवाल उठाना बंद करो और किसी पत्रकार से तमीज से बात करना सीखो। अगर तुम मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे तो कह दो कि तुम कायर हो, लेकिन फालतू आरोप लगाने की हिम्मत मत करना। अगर तुम यही चाहते हैं कि मैं अपने आकाओं को किसी भी हाल में खुश करूंगा तो यहां से जाओ क्योंकि टीवी पर बैठकर सर्कस करने की कोई जरूरत नहीं है।

अरनब ने टीवी पर कहते सुने गए कि “अपने पार्टी आलाकमान के पैरों में लेटकर दंडवत प्रणाम करने के बाद भी अगर तुम अपने लिए राज्य सभा की सीट का जुगाड़ नहीं कर पाए तो इसका मतलब ये नहीं कि यहां आ कर कुछ भी बोलोगे। तुम्हें अब मेरी भाषा समझ में आ रही होगी क्योंकि तुम्हारे जैसे लोग ऐसी ही भाषा समझते हैं।”

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version