featuredदेश

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को दिया पूरे देश पर राज करने का मंत्र

देश भर में बीफ पर प्रतिबंध को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमूल्‍य सलाह दी है। दरअसल, मेघालय भाजपा के नेता बाचू चामबुगॉन्ग माराक ने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा था कि ”गारो हिल्स बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए बिची-बीफ पार्टी का आयोजन करेगी।” गारो भाषा में बिची चावल से बनी बीयर को कहते हैं। इसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने बीजेपी को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार्यता हासिल करने के लिए ‘अचूक मंत्र’ दिया है। दिग्विजय का मानना है कि अगर ‘भाजपा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकृत होना चाहती है तो इसे और उदार होना होगा तथा कम  कपटी बनना होगा।” केंद्र सरकार द्वारा वध हेतु मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कई राज्‍यों ने इसका विरोध किया है। मद्रास हाई कोर्ट ने चार हफ्ते का स्थगन आदेश दे दिया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल जैसे राज्यों ने पहले ही केंद्र सरकार के इस कानून को लागू करने में असमर्थता जता दी है।

दिग्विजय की बीजेपी को दी गई सलाह कई लोगों के गले नहीं उतरी। प्रताप जायसवाल ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”आपको मैने केवल इस लिए फॉलो किया है कि मुझे यहां दिलचस्प रिप्लाई कमेंट पढ़ने को मिलते हैं।” जेके सिंह ने जवाब दिया, ”आप जिस रफ़्तार से चल रहे हैं, इस रफ्तार को कम मत होने देना हम दोनों का मकसद एक है आपको कांग्रेस से मुक्ति चाहिए और हमें कांग्रेस मुक्त भारत।” जेपी ने लिखा, ”आप राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बीजेपी की स्‍वीकार्यता को लेकर क्‍यों चिंतित हैं? आपको अपनी कांग्रेस पर ध्‍यान देना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि लोगों ने आपको खारिज क्‍यों कर दिया है।” राकेश तोमर ने कहा, ”आपके आशीर्वाद से बीजेपी दिन पर दिन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार्य राजनैतिक पार्टी बनती जा रही है, इसलिए कांग्रेस की चिंता कीजिए जो कि लगभग खत्‍म हो चुकी है।” अतुल धीर ने कहा, ”आप एक अनुभवी व्‍यक्ति हैं, यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश था जिसे केंद्र ने लागू किया।”

Leave a Reply

Exit mobile version