featuredदेश

दो युवकों को नाबालिग लड़की भगाने पर नग्न कर पिटवाया…

SI News Today

राजस्थान के नागौर जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। नाबालिग लड़की भगाना दो युवकों को भारी पड़ा। खाप पंचायत ने कपड़े उतरवाकर उन युवकों को बेरहमी से पिटवाया। बाद में उनके सिर भी मुंडवाए और गांव न लौटने की धमकी दी। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है। बुधवार को यहां के अचीना गांव में दो युवक एक नाबालिग लड़की को लेकर भागे थे। दोनों में से एक उस लड़की से शादी करना चाहता था। हालांकि, जब उन्हें यह पता चला कि लड़की नाबालिग है, तो उन तीनों ने लौटने का फैसला किया। वे लड़की को गांव छोड़ने ही जा रहे थे, अचानक उन पर खाप पंचायत ने हमला करा दिया।

सबसे पहले उन दोनों युवकों के कपड़े उतरवाए गए। फिर घसीटा गया और बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, खाप ने उनके सिर तक मुंडवा दिए। बाद में गांव लौट कर न आने की धमकी भी दी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवकों में से एक टांकला इलाके के आसपास का रहने वाला है। जबकि दूसरा लड़का हमीराना का निवासी बताया जा रहा है। अभी तक इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version