featuredदेश

पठानकोट में सैन्य अड्डे के पास दो संदिग्ध बैग मिलने के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

पठानकोट में दो संदिग्ध बैग मिलने के बाद भय का माहौल बन गया जिसके बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पठानकोट में गुरुवार (5 मई 2017) को सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बुधवार को पठानकोट में सैना के अड्डे के पास यह संदिग्ध बैग्स मिले थे जिनमें से दो मोबाइल टावर की बैट्रीयां बरामद की गई थीं। मामला ममून इलाके के पास सैन्य अड्डे का है। इस वारदात के बाद पूरे पठानकोट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन्स भी चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने कई इलाको की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।
बता दें बीते बुधवार को एक लावारिस स्कॉर्पियो के मिलने से भी इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरदासपुर जिले से यह कार बरामद की गई थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन्स चलाए गए। पुलिस इस मामले से जुड़े संदिग्धों की तलाश कर रही है। बता दें पठानकोट में इससे पहले भी एक आतंकी हमले की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। बीते साल पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं बीते महीने (मार्च 2017) में पठानकोट एयरबेस पर दोबारा से हमला होने की आशंका से जुड़ी खबरें भी सामने आई थीं। 2016 में एयरबेस पर हुए हमले में सुरक्षा बलों के सात कर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले की वारदात को अंजाम देने वाले चार आतंकवादियों को मारा गिराया गया था। इसके अलावा गुरदासपुर जिले में भी 2015 में तीन आंतकियों ने दीनानगर इलाके में स्थित एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था। इस हमले में 7 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।
इसके अलावा गुरदासपुर जिले में भी 2015 में तीन आंतकियों ने दीनानगर इलाके में स्थित एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था। इस हमले में 7 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। गौरतलब है हाल ही में संसद की एक समिति ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं होने पर चिंता जताई थी। समिति ने सरकार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को निर्देश देकर जांच को यथाशीघ्र पूरा करने की सिफारिश की थी।

Leave a Reply

Exit mobile version