featuredदेश

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने टीवी डिबेट में कहा- मोदी ने हमें अकेला कर दिया है

जम्मू कश्मीर में सेना ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को मार रही है। कश्मीर को लेकर भारत पाकिस्तान सालों से आमने सामने हैं। इधर पाकिस्तानी चैनल पर भी कश्मीर को लेकर चर्चा होती रहती है। एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान एक्सपर्ट अपनी राय रखते हुए कहते हैं। भारत ने तय कर लिया है चाहे कितने भी कश्मीरी मारने पड़े हम मारेंगे। जो हम युद्ध के मैदान में हार चुके है तो फिर बातचीत के टेबल पर नहीं जीत सकते। एक दूसरे एक्सपर्ट में में बीजेपी की हाल ही में चार राज्यों की जीत का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि बीजेपी ने हमें अकेला कर दिया है। ईरान हमसे बात नहीं कर रहा, अफगानिस्तान से बात नहीं हो रही, भारत तो जो है वो है ही। भारत धीरे धीरे हमें दुनिया में अकेला कर रहा है। मोदी के रहते कश्मीर पर आगे चर्चा होना संभव नहीं है। इस चर्चा में बड़े स्तर पाकिस्तान भारत द्वारा को खुद को अलग थलग होने के बात स्वीकार करते दिख रहे हैं।

इधर भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज से साफ इंकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार (29 मई) को कहा  था कि अगर सरकार की सहमति होती है, तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव है। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच किसी भी सीरीज की सम्भावना को नकार दिया है। उन्होंने साफ किया कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकता।

Leave a Reply

Exit mobile version