featuredदेश

पाकिस्‍तान ने महीने में सातवीं बार तोड़ा सीजफायर, जवाब में भारतीय सेना ने भी बरसाईं गोलियां

पाकिस्‍तानी सेना की ओर से बुधवार (19 अप्रैल) को महीने में सातवीं बार संघर्षविराम का उल्‍लंघन किया गया। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में एलओसी से लगी भारतीय पोस्‍टों पर पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे गए। एक वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी ने कहा, ”पाकिस्‍तानी सेना ने पुंछ में एलओसी पर भारतीय पोस्‍टों पर सुबह 11.15 बजे छोटे हथियारों, ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार शेलिंग की।” फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

सोमवार (17 अप्रैल) को पाकिस्‍तान सेना ने एलओसी के नजदीक नौशेरा सेक्‍टर पर भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर फायरिंग और मोर्टार दागे थे। इसी सेक्‍टर में 8 अप्रैल को भी पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग हुई थी। 5 अप्रैल को पुंछ में, 4 अप्रैल को भीमभेर गली में, और 3 अप्रैल को बालाकोट और पुंछ सेक्‍टर में दो बार संघर्षविराम का उल्‍लंघन किया गया था।

Leave a Reply

Exit mobile version