featuredदेश

पैदा होते ही बच्‍चे ने दिया ऐसा पोज कि बन गया इंटरनेट सेंसेशन

क्या आप कभी सोचते हैं कि मजाकिया चिंत्रों पर लिखे गए फनी कैप्शन आपके जीवन पर हावी हो सकते हैं? ज्यादातर लोगों का इसमें जवाब होगा नहीं। लेकिन इन दिनों तस्वीरों पर कैप्शन लिखकर उन्हें शेयर करना हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। लोगों को हंसाने या सांस्कृतिक विचारों को साझा करने के लिए आजकल हम तस्वीरों पर कैप्शन लिखकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। जैसे फिल्मों की अजीब सी तस्वीरों या अन्य किसी तस्वीर पर फनी जोक्स लिखकर लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। जिसे एक नवजात बच्चे के पैदा होने के तुंरत बाद क्लिक किया गया था। तस्वीर में बच्चे का बिस्तर पर लेटने का तरीका सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिस्तर पर लेटा नवजात किस कदर राजा-महाराजों की तरह लेटा हुआ है।

सोशल मीडिया पर नवजात की तस्वीर वायरल होने के बाद से ही यूजर्स इसे अलग-अलग कैप्शन लगाकर शेयर कर रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद से इन दिनों ये नवजात सोशल मीडिया का स्टार बन गया है। हंटर नाम के ट्विटर यूजर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘क्या तुम ठीक हो?’ नोटंकी निंजा लिखते हैं, ‘बेबी के पैदा होने के बाद बोले पापा, मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा। बेबी ने दिया ऐसा पोज।’ सिली प्वाइंट लिखते हैं, ‘जब आप 12 बजे फैशन टीवी पर न्यूड सीन के लिए इंतजार करते हैं।’ राजदीप लिखते हैं, ‘पैदा हो गया, अब ऐश ही ऐश है।’

Leave a Reply

Exit mobile version