वोल्वो समूह के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन लुंडस्टेड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कंपनी की निगाह भारत के परिवहन क्षेत्र में बड़ी भूमिका हासिल करने पर है।
यह बैठक ऐसे समय हुई है जबकि खनन जैसे क्षेत्रों के लिए प्रीमियम ट्रक, बसें और निर्माण उपकरण बनाने वाला वोल्वो समूह भारतीय परिवहन क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका की तैयारी कर रहा है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद इस क्षेत्र की वृद्धि को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
वोल्वो का भारत में आयशर मोटर्स के साथ वीई कमर्शियल वेहिकल्स के नाम से संयुक्त उद्यम है।
इससे पहले इसी महीने टोयोटा के अध्यक्ष आकियो टोयोटा तथा सुजुकी के चेयरमैन ओ सुजुकी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।