कानपुर के छावनी परिषद में भारतीय विचारक समिति और वीएसएसडी कालेज के डिफेंस एवं स्ट्रैटेजिक विभाग की ओर से ‘आतंकवाद : समस्या एवं समाधान’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कई सैन्य अफसरों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के प्रोफेसर और बुद्धिजीवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सभी ने आतंकवाद पर अपनी-अपनी राय दी साथ ही आतंकवाद कैसे खत्म हो सकता है इस पर गंभीर चर्चा भी हुई। ‘आतंकवाद : समस्या एवं समाधान’ संगोष्ठी में लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर आए और उन्होंने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए। लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल सिंह ने कहा कि जिस तरह से हर भारतीय अपनी सेना पर गर्व करता है उससे सैनिकों का मनोबल बढ़ता है।
SI News Today > featured > “भारतीयों को फौज पर नाज है