भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं चुनावी रणनीति या चुनाव की तैयारियों को लेकर वह अपनी पार्टी के नेताओं पर भी सख्ती बरतने में देर नहीं करते। इस बात पर मुहर लगाने के लिए एक नया वाक्यात सामने आ गया है। हाल ही में अमित शाह केरल गए थे। वहां पर उन्होंने राज्य की पार्टी यूनिट के साथ बैठक की। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह इस बैठक में पार्टी के नेताओं से काफी नाराज नजर आए और बहुत सख्ती के साथ पेश आते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं को अपना प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी। खबरों के मुताबिक राज्य में पार्टी के प्रदर्शन से शाह इतने नाखुश थे कि उन्होंने राज्य पार्टी अध्यक्ष राजशेखर को अपनी पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन तक पूरी नहीं करने नहीं दी। अमित शाह की पार्टी यूनिट के साथ बैठक कोच्ची में आयोजित कराई गई थी।
बैठक में शाह ने पार्टी नेताओं को बताया कि वह पार्टी द्वारा हासिल किए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं। वोट फीसद बढ़ने के बाद भी कम सीटें हासिल करने को लेकर शाह ने बार-बार पार्टी लीडरशिप फेलियर की तरफ इशारा किया। इसके अलावा शाह ने सभी नेताओं को चेताया कि वह पार्टी को राज्य में मुख्य राजनीतिक दल बनाने की कोशिश में जोर-शोर से जुट जाएं और कड़ी महनत करें। बता दें अमित शाह बीते 2 जून को पार्टी की बैठक में शामिल होने गए थे। वह राज्य में 3 दिन तक रहे। उनका यह दौरा राज्य में अपनी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले मजबूत करने के मद्देनजर काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है शाह लगभग 21 बैठकों में हिस्सा लेंगे।
बीते दिनों काटने के लिए मवेशियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से एक बछड़े का वध किए जाने की खबर सामने आई थी। वहीं माना जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा अध्यक्ष कांग्रेस पर जमकर हमला बोलेंगे। इसके अलावा शाह केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में10 करोड़ रुपये की लागत से बने पार्टी हेडक्वॉटर्स का उद्घाटन भी करेंगे। केरल बीजेपी राजशेखरन ने बताया कि 46 हजार स्क्वेयर फुट की बिल्डिंग राजधानी में पार्टी की जमीन पर ही बनेगी।