featuredदेश

माओवादियों को पप्पू यादव की नसीहत- नेता लूट रहे हैं देश, पहले उन्हें मारो

SI News Today

बिहार के माधेपुरा से बाहुबली सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को हाजीपुर में सभा के दौरान बेहद विवादास्पद बयान दे दिया है। पप्पू यादव ने माओवादियों से अपील की है कि उन्हें सुरक्षा जवानों को मारने की जगह राजनेताओं का मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो पहले देश लूटते हैं फिर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता ने कहा कि,”नेता देश लुट रहे है इसलिए माओवादियो को पहले उन्हें मारना चाहिए” जन अधिकार पार्टी के सांसद ने माओवादियो से कहा सुरक्षा जवानों को ना मारने की बात कहते हुए कहा कि,” माओवादियों को उनकी हत्या करनी चाहिए जो देश को लूट रहे हैं” पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पूछा कि नोटबंदी के बाद भी माओवादी हमले क्यो हो रहे हैं जबकि सरकार का दावा था कि नोटबंदी से माओवाद की कमर टूट गई है।

उन्होंने कहा, ” मोदी ने दावा किया था कि आतंकवाद, भ्रष्ट्राचार और माओवाद की समस्या नोटबंदी के बाद समाप्त हो जाएगी।” पप्पू यादव को लालू प्रसाद यादव की पार्टी से मई 2015 को छह सालों के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया गया था। इस साल अप्रैल 24 को सीआरपीएफ के 25 जवानों को सुकमा में शहीद कर दिया गया। अब तक छत्तीसगढ़में नक्सली हमले में 49 जवानों की मौत हो चुकी है। तो वहीं साल 2012 से अब तक 283 सूरक्षा जवान अपनी जान नक्सल हमले में खो चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version