featuredदेश

मुस्लिम सुनेंगे राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी की बात: शिवसेना

SI News Today

राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर तीन चार दिन से खबरों का बाजार गर्म है। तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को मामले को बाहर बैठकर सुलझाने की बात कही थी, उसके बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा की मुस्लिम सरयू पार मस्जिद बनाले मंदिर तो यही बनेगा।

अब इस बयान के बाद शिवसेना ने नया बयान दिया है शिवसेना इस मामले पर समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश की मांग की है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा गया है कि पिछले 25 सालों से देश की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव आया है।

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी अब मार्गदर्शक मंडल में हैं। देश पर प्रधानमंत्री मोदी का शासन है। शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि पीएम मोदी के निर्देश की जरूरत है।

शिवसेना का कहना है कि बीजेपी की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत साबित करती है कि लोगों की इच्छा है कि राम मंदिर बने। पूरा देश मोदी की बात सुन रहा है। मुस्लिम भी उनकी बात सुनेंगे। शिवसेना का कहना है कि कोर्ट के बाहर भी इस मुद्दे को सुलझाया जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version