featuredदेश

मोदी सरकार ने किया मुफ्त में मैच दिखाने का इंतजाम

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 अब अपने आखिरी दौर में है। बुधवार (14 जून) को इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों की विजेता टीमें 18 जून को खिताब के लिए भिड़ेंगी। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने दिल्‍ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी स्‍क्रीन पर मैच देखने का इंतजाम किया है। मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम में मंत्रालय की ओर से मेगा एलईडी स्‍क्रीन लगाकर सेमीफाइनल और फाइनल देखने की व्‍यवस्‍था है। बुधवार को खेल व युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस स्‍क्रीन का उद्घाटन किया। इस स्‍क्रीन पर मैच देखने के लिए कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। इस पूरी कवायद का खर्च मंत्रालय वहन करेगा। विज्ञापन के अनुसार, यहां पर चाट पकौड़ी और पुरानी दिल्‍ली के कई व्‍यंजनों का स्‍वाद भी चखने को मिलेगा, हालांकि इसका खर्च कौन उठाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। विजय गोयल का कहना है कि ‘खेल मंत्रालय ने कई पहल की हैं। उनमें से एक है स्‍टेडियम का भरपूर इस्‍तेमाल करना। स्‍टेडियम में चौबीसों घंटे चहल-पहल होनी चाहिए। इसलिए हमने यह एक प्रयोग किया है सेमीफाइनल और फाइनल में स्‍क्रीन लगाकर कि लोग घूमने आएं तो मैच देखें। चाहे वो कोई भी स्‍पोर्ट्स हो। अब इसे हम परमानेंट करेंगे। लोग यहां आए, मैच देखें, चाट-पकौड़ी का लुत्‍फ उठाएं और स्‍टेडियम्‍स को देखें। इससे उन्‍हें जानकारी भी मिलेगी कि कौन-कौन सी सुविधाएं यहां पर हैं।”

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच हो रहा सेमीफाइनल देखने भारी भीड़ उमड़ी। विजय गोयल ने कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें बड़ी स्‍क्रीन पर मैच देख रहे दर्शक चीयर करते दिख रहे हैं। कई यूजर्स ने भी गोयल की इस पहल की सराहना करते हुए अन्‍य खेलों के लिए भी इसी तरह की पहल करने को कहा।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। सोफिया गरडस मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के चलते इंग्लैंड 49.5 ओवरों में 211 रनों पर ही सिमट गई। मैच का लाइव स्‍कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करें।

Leave a Reply

Exit mobile version